Ghaziabad Crime : चालक ने साथी संग मासूम बच्ची का किया अपहरण

Ghaziabad Crime : गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित लोकप्रिय बिहार में परिवार के साथ रहने वाली 8 साल की मासूम बच्ची का आॅटो सवार दो लोगों ने उसे समय अपहरण कर लिया जब है पास ही स्थित एक रिश्तेदार के घर से अपने यहां लौट रही थी। आगे जाम लगने के चलते ई रिक्शा चालकों ने बच्चों को परेशानी की हालत में देख लिया और फिर आरोपी के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया जबकि एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची के पिता ने खोड़ा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Ghaziabad Crime :

खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित लोकप्रिय विहार में सरफराज नामक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। सरफराज की 8 वर्षीय पुत्री मलाला 31 अक्टूबर को पास में ही रहने वाले मामा के घर से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में आॅटो चालक बने दो लोगों ने उसे आॅटो में खींच लिया और मुंह पर हाथ रख दिया। मासूम बच्ची ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके हाथ बांध दिए और अपहरण कर ले जाने लगे। थोड़ा दूर चलने पर ट्रैफिक जाम के चलते आप ई वाहन फंस गए और इस दौरान ई रिक्शा वालों ने मामला संदिग्ध देखते हुए आॅटो चालक को रोक लिया। इस दौरान आॅटो में सवार एक व्यक्ति फरार हो गया जबकि आॅटो चालक को लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान मासूम बच्ची ने बताया कि वह उसे अपहरण करके ले जा रहे थे। ई रिक्शा चालकों द्वारा मासूम बच्चों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बने पुलिस को जानकारी दी और फिर पुलिस में आरोपी आॅटो चालक को हिरासत में ले लिया। सरफराज की तरफ से पकड़े गए आॅटो चालक सतीश उर्फ भोला निवासी यादव चौक खोड़ा कॉलोनी वह उसके साथी के खिलाफ खोड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसीपी इंदिरापुरम (कार्यवाहक) न्ने बताया कि थाना खोड़ा मे एक आॅटो चालक सतीश, उम्र 23 वर्ष द्वारा एक 8 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया, स्थानीय रिक्शा चालकों ने तत्काल उस बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली गयी है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अभियुक्त सतीश को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

GST Revenue Collection: सरकार का भरा खजाना, अक्टूबर में बढ़ा 13 फीसदी GST संग्रह

Ghaziabad Crime :

यहां से शेयर करें