Ghaziabad:इंडोनेशिया घुमाने के नाम पर कपल से डेढ़ लाख की ठगी
Ghaziabad: दिल्ली के एकको बाली (इंडोनेशिया) घुमाने के नाम पर गाजियाबाद के फ्रॉड ने डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। फ्रॉड ने होटल का फर्जी बुकिंग बाउचर थमा दिया और बाली जाने के एयर टिकट तक मुहैया नहीं कराए। गाजियाबाद की नंदग्राम थाना पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति पर फ्रॉड का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
भवानी भटेजा नई दिल्ली में लाजपत नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी के साथ बाली (इंडोनेशिया) घूमने का एक हफ्ते का प्लान बनाया। टूर पैकेज के लिए उनका संपर्क ब्यू वोयाज कंपनी से हुआ, जिसका आॅफिस गाजियाबाद के वैशाली में बताया गया।
भवानी भटेजा ने बताया, कंपनी के पीयूष जोशी ने एक आकर्षक सौदे के साथ टूर पैकेज की पेशकश की और ईमेल पर पूरा टूर साझा किया। उन्होंने भवानी की ईमेल पर एक सुंदर तस्वीर भी दिखाई। जिसके बाद भवानी और उनकी पत्नी इस टूर पैकेज पर राजी हो गए। दो बार में करीब 1 लाख 52 हजार रुपए आॅनलाइन भेज दिए गए।
यह भी पढ़े : Jantar Mantar:पहलवानों से मिले मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज
भवानी भटेजा ने बताया कि रुपए लेने के बाद पीयूष जोशी ने कॉल उठानी बंद कर दी। उन्होंने जैसे-तैसे पीयूष का एड्रेस निकाला। उसके कुछ परिचितों से जानकारी जुटाई। जैसे-तैसे जाकर पीयूष ने एक होटल बुकिंग का बाउचर भवानी को भेजा। भवानी भटेजा ने जब उस होटल पर संपर्क किया तो वो बुकिंग ही फर्जी पाई गई। इसके बाद पीयूष ने उन्हें बाली जाने के एयर टिकट भी उपलब्ध नहीं कराए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर आॅनलाइन रिव्यू चेक किए तो पता चला कि ऐसा फ्रॉड कई और लोगों के साथ हुआ है।
नंदग्राम थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीयूष जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।