गाजियाबाद। दिल्ली में होने वाले G-20 summit में Ghaziabad-Air Force Station से एलिवेटेड होते हुए अथितिगण दिल्ली कार्यक्रम में जाएंगे। जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समस्त रूट पर सड़क निर्माण, अद्भुत पेंटिंग, डिवाइडर रंगाई, पेड़ों की छंटाई, तिरंगा लाइट, वेलकम लाइट, बटरफ्लाई लाइट, साफ सफाई, G-20 के स्लोगन आदि कार्य किये गए। जिनका महापौर सुनीता दयाल ने आज अधिकारियों संग निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि गाजियाबाद आगमन पर Chief Minister Yogi Adityanath ने भी तिरंगा लाइट की तारीफ की।
महापौर ने पूरे रूट पर स्वयं जाकर देखा कि किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है। जिसमें कई स्थानों पर लाइट बन्द मिली एवं एयर फोर्स स्टेशन के बाहर गोल चक्कर पर अंधेरा था। तो महापौर ने कलरफुल लाइट लगाने के निर्देश दिए। जिसमें प्रकाश प्रभारी द्वारा तत्काल कलरफुल लाइट मंगाई गई।
Ghaziabad-Air Force Station:
पूर्व में महापौर द्वारा ही पूरे रूट पर तिरंगा लाइट (tricolor light) लगाने के निर्देश दिए गए थे जोकि बहुत सुंदर लग रही है और पूरा शहर भी निगम की तारीफ कर रहा है। जी20 रूट पर तीन स्थानों पर एलईडी लगाई जाएगी। जिसमें भारत की संस्कृति के दृश्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ शहर को साफ सुंदर रखने का संकल्प निरंतर रखा जाएगा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, मुख्य अभियंता एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह, जोनल प्रभारी आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता जैदी, सहायक अभियंता आश कुमार, सम्पत्ति अधीक्षक भोलेनाथ एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।