Ghaziabad। सिटी फॉरेस्ट के कुछ पॉकेट में दोबारा पानी भरने से उसे अभी लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा। इन पॉकेट से पानी पूरी तरह निकलने के बाद ही इसे खोलने की योजना है, ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो। हिंडन नदी का जलस्तर लगातार घटता बढ़ता जा रहा है। सिटी फॉरेस्ट के सभी पॉकेट में पानी भरने के बाद एहतियात के तौर पर जीडीए ने 20 जुलाई को इसे लोगों के लिए बंद कर दिया था।
पिछले हफ्ते सिटी फॉरेस्ट के कई पॉकेट से पानी निकल गया था। इस कारण प्राधिकरण उसे लोगों के लिए खोलने की योजना बना रहा था, लेकिन फिर से कई पॉकेट में पानी भर गया। ऐसे में प्राधिक?ण का उद्यान अनुभाग इसे लोगों के लिए अभी नहीं खोलेगा। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि सिटी फॉरेस्ट के सभी पॉकेट से पानी निकलने के बाद इसका निरीक्षण करेंगे। साथ ही इसकी साफ सफाई भी कराई जाएगी। व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद ही इसे लोगों के लिए खोला जाएगा। बता दें कि हिंडन नदी के किनारे शहर का सिटी फॉरेस्ट विकसित है। 175 एकड़ में फैला सिटी फॉरेस्ट सभी आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यहां आने वाले लोग घूमने फिरने के साथ ही एडवेंचर भी करते हैं। बच्चों के लिए भी मौज मस्ती करने का विशेष इंतजाम है। यहां रोजाना एक हजार से अधिक लोग आते हैं। जबकि अवकाश के दिन और ज्यादा भीड़ रहती है।