Ghaziabad Breaking : एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए निशिता नीरज का चयन

Ghaziabad Breaking : गाजियाबाद। चंडीगढ़ में होने वाली नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिले की निशिता नीरज का चयन हुआ है। उनके चयन होने पर जिले के खेल प्रेमी और परिजनों में खुशी का माहौल है। 20 अक्तूबर को चंडीगढ़ में नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गाजियाबाद जिले की सिहानी की रहने वाली निशिता नीरज का चयन हुआ है। वह अब उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल होकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Ghaziabad Breaking :

उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य प्रदेश के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। उन्होंने बताया कि वह अभ्यास के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली जाती हैं। वह एनआईएस कोच राहुल पंवार से खेल की बारीकियों को सीख रही हैं। कोच राहुल पंवार ने बताया कि निशिता का चयन स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। उन्होंने बताया कि निशिता को स्टेट चैंपियनशिप के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। निशिता रोज सात से आठ घंटे अभ्यास करती हैं। उन्होंने निशिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ghaziabad Breaking :

यहां से शेयर करें