Ghaziabad Accident : स्कूल बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, दो युवक घायल

Ghaziabad Accident :  कौशांबी क्षेत्र में यूपी गेट के पास निजी स्कूल बस की टक्कर लगने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि साइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार दोपहर एक निजी स्कूलों की बस यूपी गेट से मोहननगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान बस जैसे ही दोपहर लगभग 12:00 बजे मैक्स रैडलाइट के पास स्थित सीमांत विहार के पास बस चालक ने आगे चल रहे साईकिल सवार व्यक्ति को साईड से टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें:- लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा सांसद ने तार तार की गरिमा, मुसलमानों पर साधा निशाना

दुर्घटना में घायल साईकिल सवार व्यक्ति प्रमोद कुमार 60 वर्ष निवासी कामना सैक्टर 1 वैशाली की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बस चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, जिसके चलते साईकिल सवार 2 युवक भी बस की टक्कर लगने से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल युवकों में हर्ष 18 वर्ष एवं अंशुल 24 वर्ष का उपचार यशोदा हॉस्पीटल में चल रहा है।

Ghaziabad Accident :

यहां से शेयर करें