Ghaziabad: वकील के भेष में 50 इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर
Ghaziabad: 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश अंकित पंडित ने गुरुवार दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वह वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में आया था, इसलिए पुलिस को शक नहीं हुआ। अंकित पर गंभीर धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं और वह मुरादनगर के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड में वांटेड चल रहा था। अंकित मसूरी थाना क्षेत्र में नूरपुर गांव का रहने वाला है। अंकित पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मगर 23 मई को मुरादनगर कस्बे में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद अंकित पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई थी।
यह भी पढ़े : Delhi Crime: कुछ इस तरह एस्कॉर्ट सर्विसेज के नाम पर करते थे ठगी
सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर से बचने के लिए अंकित ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाल दी थी। इसलिए पुलिस कोर्ट परिसर के आसपास भी मुस्तैद थी। लेकिन अंकित चकमा देकर वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में पहुंच गया और वकील के माध्यम से सरेंडर कर दिया। पुलिस को सरेंडर के बाद इसका पता चला।
मुरादनगर में मुकेश गोयल मोबाइल व्यापारी थे। 23 मई की सुबह उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात का मुख्य आरोपी मोनू उर्फ विशाल चौधरी था, जो 2 जून को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उस वक्त एक बदमाश फरार हुआ था। माना जा रहा था कि वो बदमाश अंकित पंडित ही था।