जीडीए से नक्शा पास कराकर ही निर्माण कार्य करें: कनिका कौशिक

मोदीनगर के गांव बखरवा क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कालोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर

ghaziabad news जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने प्राधिकरण प्रवर्तन दल के साथ सोमवार को प्राधिकरण के जोन-2 अंतर्गत   मोदीनगर क्षेत्र का निरिक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्हें पाया कि  गांव बखरवा क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अविगढ़ निर्माण को ध्वस्त कराया गया। यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। ओएसडी एवं  प्रवर्तन प्रभारी जोन-2 ,कनिका कौशिक ने बताया कि  मोदीनगर क्षेत्र अंतर्गत  गांव बखरवा के खसरा सं.-253, 271, 272 पर  संजय सरावत, आश्रेय, जयंत आदि के जरिए करीब  25 बीघा जमीन  में  अवैध तरीके से कालोनी काटी जा रही थी। क्षेत्र में किये जा रहे अवैध निर्माण को  सहायक अभियन्ता योगेश कुमार व अवर अभियन्ता योगेन्द्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार, महेन्द्र कुमार एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी ध्वस्त कराया गया। बताया कि अवैध कालोनी काटने वालों को पूर्व में भी नोटिस जारी किये गए थे ,लेकिन कोई जवाब नहीं आया। और अवैध निर्माण जारी रखा गया। जिसके बाद यह  ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। और इस अवैध बसाई जा रही कालोनी में बिजली की लाईन को हटाने के लिये भी एसडीओ, विद्युत विभाग, मोदीनगर को मौके  पर बुलाकर विद्युत लाईन हटाये जाने हेतु अवगत कराया गया। बताया कि  ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान क्लोनाइजर , निर्माणकर्ता के जरिए  विरोध प्रकट किया गया, लेकिन जीडीए  पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते ने  प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्हें दूर खदेड़  दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कोई भी कॉलोनाइजर ,बिल्डर  अगर कोई निर्माण   करता है, तो वह जीडीए से नक्शा पास कराकर ही निर्माण कार्य करें। अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यहां से शेयर करें