जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसान समाधान दिवस में सुनीं किसानों की समस्याएं, बोले
ghaziabad news डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम के समक्ष किसानों ने अपनी समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सामूहिक शिकायतों का निस्तारण कराया जाए।
किसान प्रमोद कुमार त्यागी ने विद्युत विभाग की शिकायत की। जिलाधिकारी ने विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 के अधिशासी अभियंता को सभी सड़कों का सर्वे कर मरम्मत करने और नई सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। दुहाई गांव में तालाबों की सफाई, कब्जा मुक्त करने को लेकर अपर नगर आयुक्त, सिंचाई और राजस्व के अधिकारी बैठक कर समस्या का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी कार्य कब स्वीकृत हुआ कब तक पूरा होना है।
ghaziabad news
भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के राष्ट्रीय महासचिव मनोज नागर ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला अधिकारी को बताया कि गाजियाबाद में राइट कल्दा रजवाहे पर इनायतपुर ईस्टर्न पेरिफेरल के बराबर पर कनेक्ट रोड पर आने जाने के लिए एक पुल सिंचाई विभाग से बनवाया जाए। इकला रजवाहे पर भी दूसरे पुल का निर्माण कराया जाए। डासना- इनायतपुर इकला मार्ग पर पर टकला रजवाही पर जो पुल बना है उसकी चौड़ाई कम है। उसकी चौड़ाई बढ़ाई जाए।
समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें प्रशासन: बिजेंद्र सिंह
भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसान जिलाधिकारी से मिले। बिजेंद्र सिंह ने रजवाहे में पानी न आने,जर्जर सड़कों, पुलिया,गन्ना भुगतान,आवारा पशुओं की समस्या आदि को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। इस मौके पर रामकुमार सिंह, पवन चौधरी (दुहाई),छोटे चौधरी,यशवीर सिंह,सतेंद्र तेवतिया आदि मौजूद रहे।
ghaziabad news