हो जाए तैयार, नोएडा प्राधिकरण ला रहा है करीब एक हजार प्लॉट की स्कीम, ऐसे कर सकते है आवेदन

Noida News: नोएडा प्राधिकरण एक बार फिर से आमजन के लिए अलग अलग यूज वाले भूखंड की स्कीम लाने जा रहा है। इसमें वो सभी भूखंड होंगे जो विभिन्न कारणों से प्राधिकरण ने कैंसिल किये हैं या फिर बिके नहीं। इस स्कीम से प्राधिकरण को कई सौ करोड़ रुपये मिलेंगे। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में करीब एक हजार से अधिक प्लॉट खाली है। यह प्लॉट औद्योगिक, आवासीय , कामर्शियल, संस्थागत और फैसिलिटी के है। यह प्लॉट या तो आवंटित नहीं है यदि है तो इन पर निर्माण नहीं किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर अन्य अफसर खंगाल रहे कि किस विभाग में कितने प्लाॅट खाली पड़े है। इसके अलावा इन प्लाॅट का वर्तमान स्टेटस क्या है। यदि यह प्लॉट अनावंटित है या फिर लीज डीड की शर्त के अनुसार निर्माण नहीं हुआ है तो नियमानुसार इनको निरस्त किया जाए। साथ ही योजना निकाली जाए।

 

यह भी पढ़े : पश्चिम बंगाल से आ रही हवाएं, यूपी के साथ इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

यहां से शेयर करें