New Delhi news उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को जम्मू मंडल के पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सबसे पहले स्टेशन मास्टर कार्यालय, बुकिंग काउंटर, रिटायरिंग रूम और चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इन कार्यों को गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए।
इसके बाद महाप्रबंधक ने पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज (762 मिमी) रेलवे लाइन के महत्वपूर्ण खंडों का दौरा किया। नूरपुर रोड, तलारा और ज्वाली जैसे मुख्य स्टेशनों पर पहुंचकर उन्होंने ट्रैक, पुलों, स्टेशनों और सिग्नलिंग प्रणालियों का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा मानकों की समीक्षा, यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन और इस ऐतिहासिक मार्ग के आधुनिकीकरण की संभावनाओं का आकलन करना था।
महाप्रबंधक ने नैरो गेज सेक्शन में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की तथा लाइन के सुचारु संचालन के लिए उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विशेष रूप से नेरो गेज के रेल चक्की ब्रिज का निरीक्षण किया, जो वर्तमान में मरम्मताधीन है। उन्होंने ब्रिज मरम्मत को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। ट्रैक की मजबूती और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा जांच पर जोर दिया गया।
यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। स्टेशनों पर स्वच्छता, प्रतीक्षालय, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गई।
New Delhi news

