General Budget: बजट से केला किसान मायूस
1 min read

General Budget: बजट से केला किसान मायूस

General Budget: कुशीनगर: केन्द्रीय बजट में ओडीओपी में शामिल केला की खेती और उससे जुडे़ उद्योगों पर कोई बात नहीं होने से जिले के किसान मायूस  हैं। जिले में करीब एक लाख हेक्टेयर रकबे में गन्ने की खेती होती है जबकि केला की खेती भी 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में हो रही है। लोगों को उम्मीद थी कि ओडीओपी की बातें होंगी,तो केले की खेती से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे लेकिन निराशा हाथ लगी।

General Budget:

केला की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि जिले में केला की खेती का रकबा बढ़ रहा है लेकिन बेहतर मंडी और कोल्ड स्टोरेज का अभाव भी है। यहां का केला दूसरे जिलों में बेचा जाता है। यदि कच्चे केले से जुड़े उद्यम शुरू हों तो किसानों की तकदीर बदल सकती है। इसी प्रकार जिले में छह चीनी मिलें बंद हैं।

नकदी फसल गन्ना के बाद किसानों को केला के रूप में भी बेहतर विकल्प नहीं मिल पा रहा है। केला के टिश्यू कल्चर बीज की व्यवस्था भी जिले में नहीं हो पाती है। यदि केले से जुड़े रोजगार सृजित होते तो जिले में युवाओं और महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलते। हालांकि बजट में धानए तिलहन व दलहन सहित कई न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा है। इसकी चर्चा भी हुई थी लेकिन केले की खेती करने वाले लोग ज्यादा निराश हुए।

जैनमति उजागरमल जैन कालिज में हीमोग्लोबिन जांच कैम्प

General Budget:

यहां से शेयर करें