अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर, व्यवसायिक गतिविधि वाले भवन भी सील 

ghaziabad news जीडीए ने अवैध निर्माण और नियमों के खिलाफ संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख स्थलों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
प्रवर्तन प्रभारी रूद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि गांधीनगर स्थित भूखंड संख्या-212, जो कि एक आवासीय भवन है, वहां किट आॅफ टॉय नामक बच्चों के खिलौनों की दुकान और निगम एन्ड को. चर्टेड  अकाउंटेंट  नामक फर्म की व्यावसायिक गतिविधि चल रही थी। प्रथम तल के निवासी की शिकायत के आधार पर जांच में स्पष्ट हुआ कि भवन में बिना अनुमति के व्यावसायिक गतिविधि चल रही थी। नोटिस जारी होने के बावजूद संचालन बंद नहीं किया गया, इसलिए बुधवार को भवन को सील कर दिया गया। दूसरी ओर ग्राम हरसांव के खसरा संख्या 687 व 687/1 पर नतिन कुमार शर्मा एवं रवि कुमार शर्मा बिना मानचित्र स्वीकृति के बहुमंजिला अवैध निर्माण करवा रहे थे। जीडीए ने पहले ही निर्माण रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रखा गया।
टीम ने बुधवार को अवैध निर्माणकर्ताओं के विरोध के बाद भी अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्रवर्तन प्रभारी ने कहा कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि  अगले माह में भी अवैध निमार्णों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा , और बिना स्वीकृति के निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें