ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निमार्णों पर सख्त रुख अपनाते हुए अंकुर विहार और शालीमार गार्डन एक्स-1 में स्वीकृत मानचित्र से उल्लंघन कर बनाए गए अतिरिक्त तलों को ध्वस्त कर दिया।
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। प्रवर्तन जोन-08 के प्रभारी के नेतृत्व में वीरवार को अंकुर विहार के भूखंड संख्या ए-4/8, डीएलएफ में स्वीकृत मानचित्र का उल्लंघन कर अतिरिक्त तल पर बने कॉलम और दीवारों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
शालीमार गार्डन एक्स-1 के भूखंड संख्या 123 पर भी अतिरिक्त निर्माण को तोड़ा गया।
प्रवर्तन अधिकारी, सहायक अभियंता ने स्पष्ट किया है कि आगे भी अवैध निमार्णों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

