ghaziabad news प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में जीडीए की टीम ने सोमवार को अवैध निर्माणो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, अंकुर, संजू पुत्रगण सीताराम एवं सुनील के खसरा सं0-835 नूरनगर सिहानी स्थल पर सीवर का निर्माण पूर्व में किया गया था, जिसमें वर्तमान में लगभग 25000 वर्ग0 मी0 क्षेत्रफल में मिट्टी की भराई का कार्य किया जा रहा था। अवैध निर्माण, पूर्व में भी 2 बार ध्वस्त किया गया था, लेकिन निर्माण नहीं रुकने पर सोमवार को तीसरी बार पुन: ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध कॉलोनियों में कॉलोनाईजरों की सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। कॉलोनाईजर/निर्माणकर्ता ने भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।
प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-1 ने निर्देश दिए कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता, एवं प्रवर्तन जोन-1 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा।