Ghaziabad/Loni news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुक्रवार को बारिश के बीच भी अपने सख्त रुख को कायम रखते हुए अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर लोनी क्षेत्र में 6 अनाधिकृत कॉलोनियों के निमार्णाधीन कमरे और करीब 40 से 50 भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही इंद्रप्रस्थ योजना की ग्रीन बेल्ट पर बसी 45 झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़कर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार ने किया।
बारिश के कारण जब क्षेत्र की जमीनों में पानी भर गया था, तब भी टीम ने ग्राम हकीकतपुर उर्फ खुदाबास में 20 बीघा जमीन पर बनी दो अवैध कॉलोनियों और खानपुर जस्सी, इलायचीपुर में चार पूर्व निर्मित कॉलोनियों को ध्वस्त किया। वहीं भोपुरा रोड स्थित इंद्रप्रस्थ योजना की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से बनी झुग्गियों को भी हटाकर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय कॉलोनाइजर और निर्माणकर्ताओं ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन जीडीए पुलिस बल ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया और विरोध के बीच कार्रवाई पूरी की गई।
जीडीए प्रवर्तन जोन के प्रभारी लवकेश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि बिना अनुमति के किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान अगले माह भी जारी रहेगा।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने स्पष्ट किया कि आगामी माह में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में योजनाबद्ध और वैध तरीके से विकास सुनिश्चित हो सकें।
इस मौके पर सहायक अभियंता सुरजीत कुमार, अवर अभियंता अखिलेश कुमार और रितुपाल सहित जीडीए पुलिस बल मौजूद रहा।
Ghaziabad/Loni news

