ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बुधवार को “पहल” पोर्टल की समीक्षा बैठक करते हुए लिपिकों की धीमी कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पोर्टल का लाभ हर पात्र आवंटी तक पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में पाया गया कि बिल्डिंग सेक्शन के 11 लिपिकों को कुल 31,991 फाइलों के निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब तक मात्र 34 फाइलों का ही निस्तारण हुआ है।
उपाध्यक्ष वत्स ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और लिपिकों व उनके इंचार्ज अधिकारियों को फटकार लगाई।
उन्होंने निर्देशित किया कि निस्तारित की जाने वाली फाइलों की सूची लिपिकों और उनके इंचार्ज के पास होनी चाहिए।
आवंटियों को पोर्टल से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि वह बिना प्राधिकरण आए घर बैठे सुविधाएं प्राप्त कर सकें।
फाइल निस्तारण की साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए।
उपाध्यक्ष वत्स ने औचक परीक्षण करते हुए लिपिकों को समाचार पत्र की कटिंग देकर उस पर संक्षिप्त रिपोर्ट लिखने के निर्देश दिए हैं ताकि रैंडम टैस्ट के आधार पर लिपिकों का कार्य विभाजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लीज पर दी गई संपत्तियों की लीज अवधि पूरी होने से छह माह पूर्व संबंधित आवंटियों को सूचना दे दी जाए।
लीज नवीनीकरण का प्रकरण सामने आता है होगी कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी लिपिक के कार्यकाल में लीज समाप्ति के बाद लीज नवीनीकरण का प्रकरण सामने आता है तो दोषी लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आवंटियों को पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना”पहल” पोर्टल का उद्देश्य
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि “पहल” पोर्टल का उद्देश्य आवंटियों को पारदर्शी, समयबद्ध और सुविधा-संपन्न सेवाएं प्रदान करना है, और इसके लिए सभी संबंधित कर्मचारियों को उत्तरदायित्व के साथ कार्य करना होगा।
ghaziabad news

