Ghaziabad news मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन पर शुक्रवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने ‘विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ थीम के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम परिसर में विशेष स्टॉल का आयोजन किया। इस स्टॉल पर प्राधिकरण की वर्तमान एवं भावी योजनाओं को मॉडलों और प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जो दर्शकों और विशिष्ट अतिथियों के आकर्षण का केंद्र रहा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मुख्यमंत्री को प्राधिकरण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कैसे यह योजनाएं 2047 तक गाजियाबाद को एक विकसित और आत्मनिर्भर शहर के रूप में स्थापित करेंगी।
मधुबन बापूधाम योजना का कृषकों को पुनर्वास और विकास दोनों का लाभ
प्राधिकरण ने कहा कि वर्ष 2004 में शुरू की गई मधुबन बापूधाम योजना वर्तमान में 1384 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। इस योजना के तहत करीब 1000 विकसित भूखंड ग्रामवासियों/कृषकों को प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे कृषक समस्याओं का समाधान भी हो रहा है। यह भूखंड कुल 2768000 वर्ग मीटर विकसित क्षेत्र में से 240000 वर्ग मीटर भूमि पर वितरित किए जा रहे हैं। इसके बाद भी प्राधिकरण के पास लगभग 4000 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी।
हरनंदीपुरम आवासीय योजना सहमति आधारित भूमि अधिग्रहण का उदाहरण
कहा कि मार्च 2025 में प्रारंभ हुई हरनन्दीपुरम आवासीय योजना के तहत आठ ग्रामों को शामिल करते हुए 1300 एकड़ भूमि का विकास प्रस्तावित है। जून 2025 में पहला बैनामा पूर्ण हुआ और अब तक 20 एकड़ से अधिक भूमि का संग्रहण किया जा चुका है। यह योजना भविष्य में गाजियाबाद के आवासीय परिदृश्य को नया आयाम देगी।
Ghaziabad news
नई औद्योगिक टाउनशिप से औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
जीडीए वीसी ने कहा कि ग्राम सैदपुर और हुसैनपुर डीलना में लगभग 625 एकड़ भूमि पर एक नई औद्योगिक टाउनशिप के विकास का प्रस्ताव 2 सितंबर 2025 को बोर्ड बैठक में स्वीकृत किया गया। इसके अस्तित्व में आने से ठउफ में औद्योगिक व लॉजिस्टिक भूखंडों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
स्पोर्ट्स सिटी से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आसपास लगभग 500 एकड़ में ‘स्पोर्ट्स सिटी’ विकसित करने की योजना बनाई है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और शीघ्र ही इसे बोर्ड बैठक में प्रस्तुत कर क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा।
हिंडन रिवरफ्रंट डिवेलपमेंट से शहर को मिलेगी नई पहचान
स्पोर्ट्स सिटी के साथ ही हिंडन नदी पर डैम बनाकर नदी और डैम के मध्य रिवरफ्रंट डिवेलपमेंट करने की योजना भी प्रस्तावित है। सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बैठकें जारी हैं। यह परियोजना न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगी।
मॉडल्स बनें आकर्षण का केंद्र
स्टॉल में रखे गए योजनाओं के मॉडल्स न केवल दर्शकों के लिए रोचक रहे बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी योजनाओं की सराहना करते हुए भविष्य के गाजियाबाद के निर्माण में प्राधिकरण की भूमिका को सराहा।
Ghaziabad news

