जीडीए को संपत्तियों की नीलामी से 98.50 करोड़ की आय

Ghaziabad news जीडीए ने बुधवार को लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में 29 आवासीय, वाणिज्यिक एवं संस्थागत संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया।
जीडीए प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ल ने बताया कि इस नीलामी में इच्छुक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत उच्चतम बोली लगाने वालों को संपत्तियां आवंटित की गईं। नीलामी में कोयल एन्क्लेव के 2 ग्रुप हाउसिंग भूखंडों से 44.02 करोड़, इन्द्रप्रस्थ योजना के औद्योगिक और व्यावसायिक भूखंडों से कुल 3.07 करोड़, इन्दिरापुरम योजना के विभिन्न आवासीय भूखंडों से कुल 48.25 करोड़, ज्ञानखण्ड-3 के दुकान भूखंडों से 1.37 करोड़ तथा कौशाम्बी योजना के आवासीय भूखंडों से 1.76 करोड़ की बोली लगी। कुल 15 संपत्तियों की नीलामी से प्राधिकरण को लगभग 98.50 करोड़ रुपए की संभावित आय होगी।
प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और नियमों के अनुसार सम्पन्न हुई है। प्राप्त राशि का उपयोग आगामी विकास परियोजनाओं, आधारभूत संरचना निर्माण एवं नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में किया जाएगा।
इस मौके पर नीलामी जीडीए  ओएसडी कनिका कौशिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें