ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आवंटी एवं महानगर के निवासियों की सुविधा के लिए ई-आॅफिस का संचालन प्रारंभ किया है। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में शुक्रवार 4 अक्टूबर से ई-आॅफिस का संचालन प्रारम्भ किया गया। जिसके तहत म्यूटेशन (नाम दर्ज) से जुड़े कार्य एवं मुख्य अभियन्ता कार्यालय से जुड़े समस्त कार्य ई-आॅफिस के माध्यम से सम्पादित किया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है।
सचिव एवं अपर सचिव ने शुक्रवार को प्राधिकरण सभागार में समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।