नवीपुर बम्बा, दुहाई और शाहपुर निज मोरटा में अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर

Ghaziabad news जीडीए ने मोदीनगर और आसपास के क्षेत्रों में 66 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया।
जीडीए प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 के नेतृत्व में मोदीनगर, नवीपुर बम्बा, दुहाई और शाहपुर निज मोरटा में रविन्द्र के खसरा संख्या 20, ग्राम बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा, लगभग 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, शिवांक शर्मा और जितेन्द्र दत्त शर्मा के खसरा संख्या 629, 630, 631 और 632, ग्राम शाहपुर निज मोरटा, लगभग 26,000 वर्ग मीटर, दिनेश त्यागी पुत्र कुवंरपाल और प्रवीण त्यागी के खसरा संख्या 622, ग्राम शाहपुर निज मोरटा, लगभग 10,000 वर्ग मीटर, योगेश शर्मा, मोहित त्यागी और अनुज त्यागी  के खसरा संख्या 486, ग्राम शाहपुर निज मोरटा, लगभग 10,000 वर्ग मीटर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इन स्थानों पर अवैध रोड चिन्हांकन के लिए मिट्टी और ईंटों की भराई की गई थी, लेकिन कोई स्वीकृत मानचित्र या कानूनी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया।
जीडीए की कार्रवाई का स्थानीय निर्माणकर्ताओं और विकासकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन  प्राधिकरण पुलिस बल ने हल्का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।।
सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजरने कहा कि बिना अनुमति कसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जाएगा ।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी स्पष्ट कर दिया है कि शहर में अवैध निर्माण और कॉलोनियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चेतावनी दी है कि आगे भी सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad news

जीडीए ने अनाधिकृत कब्जे से मुक्त कराई भूमि


Ghaziabad news  जीडीए ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत कब्जे से भूमि को मुक्त कराया। प्राधिकरण की टीम ने थाना वेव सिटी, जीडीए पुलिस बल और स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से खसरा संख्या 738 व 738 मि0, ग्राम महरौली परगना डासना, तहसील व जिला गाजियाबाद पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया।
जीडीए ने चेतावनी दी है कि शहर में किसी भी प्रकार के  अनाधिकृत निर्माण या अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी हरकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें