GBU:सिगरेट से हंगामें की शरूआत, धरने तक नौबत पहुंची

GBU:गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में उस वक्त हंगामा शुरू हुआ जब सिगरेट पीने को लेकर छात्र और गार्ड के बीच कहासुनी हो गई। सिगरेट से हंगामें की शुरूआत हुई और दिन निकलते ही नौबत धरने तक पहुंच गई। धरने पर बैठे सभी विद्यार्थी एमबीबीएस (डठठै) के छात्र हैं। देर रात छात्रों को गार्डों ने लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग के लिए छात्र धरने पर बैठ गए। थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड व जिम्स हास्टल के छात्र के बीच सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। गार्ड द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रों की पिटाई की गई। इस दौरान 15 छात्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह यूनिवर्सिटी के छात्र एकत्र होकर गेट पर प्रदर्शन करने के लिए बैठ गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

 

यह भी पढ़े : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टः एटीसी की पहली मंजिल का काम

 

छात्रों का आरोप है कि गार्ड द्वारा अपने पांच साथियों के साथ मिलकर विद्यार्थियों के हॉस्टल में जाकर सामान की तोड़फोड़ की गई। साथ ही पार्किंग में खड़ी स्कूटी और बाइक भी तोड़ डाली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दबंगों की गुंडागर्दी साफ दिख रही है। छात्रों द्वारा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रों ने बताया कि हम अपने घरों से दूर पढ़ने के लिए आते हैं। लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड ही जब गुंडागर्दी दिखाने लगे तो हमारा भविष्य अंधेरे में चला जाएगा। खबर है कि पुलिस दोनों पक्षों में सुलह कराकर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है।

यहां से शेयर करें