गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार 2 चलाकर नशे के कारोबार पर की जोरदार चोट
1 min read

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार 2 चलाकर नशे के कारोबार पर की जोरदार चोट

Noida News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट लगातार नशे के कारोबार पर चोट कर रही है। यही कारण है कि जिले के तीनों ज़ोन में अभियान चलाकर नशीले पदार्थ बेचने वालों को की धर पकड़ कर रही है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशे से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाएं जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन प्रहार 2 चलाया गया था। तीनो जोन में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी तथा डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के नेतृत्व में एक साथ लगभग 700 से अधिक स्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों के आस-पास लगभग 100 से अधिक टीमे जिसमें 500 पुलिसकर्मी नागरिक पुलिस, 05 प्लाटून पीएसी, 27 टीमें एंटी रोमियो, स्वाट टीम, कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स शामिल थे।

एडिशनल पुलिस कमीश्नर लॉ एण्ड ऑर्डर शिवहरि मीणा ने बताया कि कुछ दिनों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन के बाद कई टीमें लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि तीनों जोन की टीमों की पुलिस उपायुक्त नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा के द्वारा ब्रीफिंग की गई थी तीनों जोन में मुख्य स्थानों, भीड़भाड वाली जगहों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों, कम्पनीयों के आस-पास एवं दुकानों, सैलूनों एवं अस्थाई दुकानों, ड्रग सप्लायर, डीलर, पैडलर की तलाशी ली गई थी।

नोएडा जोन की कार्यवाही

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा जोन क्षेत्र में हरौला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर-62, सेक्टर-12, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 26 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गये है।

सेन्ट्रल नोएडा जोन की कार्यवाही

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सेन्ट्रल नोएडा जोन क्षेत्र छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, हल्द्वानी, रोजा जलालपुर, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 13.73 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गये है।

ग्रेटर नोएडा जोन की कार्यवाही

डीपीसी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन क्षेत्र नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कस्बा कासना, कस्बा बिलासपुर, कस्बा रबूपुरा, कस्बा जेवर, कस्बा जारचा, कस्बा दादरी, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 24.15 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गये है।

यह भी पढ़े : Noida: ब्लैक मनी को व्हाइट बनाने का झांसा देकर करते थे ठगी, पुलिस ने खोला ऐसे राज़

 

यहां से शेयर करें