Gautam Budh Nagar: जिला जज की ऐसी विदाई पहले न देखी होगी, बार ऐसोशिएशन ने… जज बोलें…

Gautam Budh Nagar: । आमतौर पर जजों का तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कुछ ऐसे जज होते है जो अपने काम से लोगों के दिलों में घर कर लेते है। ऐसे ही रहे गौतमबुद्धनगर के जिला जज मलखान सिंह, जिनकी विदाई धूमधाम की की गई।जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के द्वारा जिला जज मलखान सिंह का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ, युवा एवं महिला अधिवक्तागणों के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उन्हें नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। वहीं बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं सत्यार्थ प्रकाश व गीता भेंट करते हुए उन्हें जल्द हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति के पद को शुशोभित करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बार सभागार में आयोजित हुए इस भव्य विदाई समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने की और कार्यक्रम का संचालन सचिव अजीत नागर एडवोकेट के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद भाटी ने बताया कि हमारे जिला जज मलखान सिंह का स्थानांतरण प्रदेश के सबसे बडे जनपद लखनऊ में हुआ है। जिसकी हमें अत्यंत खुशी हैं लेकिन दुख इस बात का भी है कि एक अच्छे न्यायिक अधिकारी हमारे बीच से जा रहे हैं।

जिला जज मलखान सिंह बोले
जिला जज मलखान सिंह ने कहा कि मैं जब जिले में आया तो सबसे पहले मेरे द्वारा यहां अपने न्यायालय के इफ्रास्ट्रक्चर की फाइलों का मुआयना किया गया। जिसमें मेरे द्वारा पाया गया कि यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत कमियां हैं और मेरे द्वारा पहले ही दिन से गौतमबुद्धनगर न्यायालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कार्य किया गया।

ये अधिवक्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा ब्रहम सिंह नागर एड, जगदीश भाटी, मुकेश कर्दम, राकेश गौतम, अजीत भाटी, रविदत्त कौशिक, उदयभान मलिक, ओमप्रकाश मधुर, जितेंद्र भाटी, महेश गुप्ता,जुल्फिकार, आदेश बंसल, नीरज ढालिया, गजेंद्र बंसल, ब्रिजेश सोलंकी, सुंदर भाटी, मांगेराम भाटी, चरण सिंह भाटी, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी,विशाल नागर सुशील शर्मा निशांत शर्मा, अंकुश शर्मा, शिवा त्यागी, विशाल त्यागी, गजेंद्र चैहान, पवन भाटी, नितिन कपाशिया, सुमित नागर, सोबिन नागर, अनिल भाटी, सतीश भाटी, मोनू नागर एडआदि लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: राष्ट्र प्रथम से 24वीं सदी में विश्व का नेतृत्व करेगा भारत

यहां से शेयर करें