Gautam BUdh Nagar Ramlila: नोएडा स्टेडियम की रामलीला मंचन में हुआ लंका दहन
1 min read

Gautam BUdh Nagar Ramlila: नोएडा स्टेडियम की रामलीला मंचन में हुआ लंका दहन

Gautam BUdh Nagar Ramlila: नोएडा स्टेडियम । श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा पिछले 39 वर्षो से रामलीला का मंचन करते आ रहे है, उसी परिप्रेक्ष्य में प्रसिद्ध एवं सुन्दर कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन पेश किया गया। जिसमें बुधवार को लंका दहन का दृष्य देखने योग्य था।
रामलीला के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि
रावण दरबार मे ंसैनिक आकर अक्षय कुमार के मरने की खबर देता है तभी रावण आग बबूला हो जाता है जिसे देख इंद्रजीत उसको पकड़ कर लाने का निश्चय करता है। मेघनाथ और हनुमान में भयंकर युद्ध होता है अंत में मेघनाद द्वारा ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करने पर हनुमान बंदी बन जाता है और उसे रावण दरबार में प्रस्तुत किया जाता है जिसके उपरांत रावण दरबार में हनुमान रावण संवाद होता है और अंत में दंड के रूप में हनुमान की पूंछ में आग लगाया जाता है जिसके बाद लंका दहन हो जाता है और आखिर में हनुमान की राम जी के पास वापसी होती है। सातवें दिन की रामलीला में टी एन गोविल, टी एन चौरसिया, सुशील भारद्वाज, संजय बाली महासचिव, अल्पेष गर्ग, मनोज षर्मा, अतुल मिततल, अनुज गुप्ता, मलय वशिष्ठ, आदित्य चैरसिया, आशीष जिंदल, अतुल मिश्रा, राहुल बाली, नीरज षर्मा, कुलभूषण बाली, प्रवेश जैन, श्रेयस चतुवेर्दी, आलोक अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, विनय शर्मा, पवन कुमार, पीयूष रस्तोगी, षान सिंह, हरबीर यादव, अंकित मित्तल, अनिल भूषण, सोनू जिंदल, उदय जैन, कुलभूशण बाली, प्रवेश जैन, श्रेयस चतुवेर्दी, आलोक अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सेक्टर 46: भगवान रामचंद्र महापुरुष थे, इसलिए उनका चरित्र अनुकरणीय: हरिश्चंद्र भाटी
श्री रामलखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा बुधवार  को सेक्टर 46 के रामलीला मैदान में आयोजित सातवें  दिन  की रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र भाटी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, एवं पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम द्वारा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि भगवान राम महापुरुष थे और उनका चरित्र अनुकरणीय है, वह एक चरित्र मान महापुरुष थे। इसलिए पूरा समाज उनका अनुकरणीय है, उन्होंने कहा कि माता केकेई को जो पिता ने वचन दिया था,  उसे पूरा कर दिया और खुद बनवास चले गए, सीता अपहरण और सुग्रीव जी से मिलन तथा सुग्रीव के बड़े भाई के अत्याचारों से परेशान को न्याय दिलाने का कार्य रामचंद्र भगवान ने किया, इस प्रकार की रामलीला से लोगों को कुछ ना कुछ सीख मिलती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी सेंट्रल नोएडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक सच कहूँ के संपादक ऋषिपाल अरोड़ा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश यादव मौजूद रहे ।  रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।  वही स्वागत अध्यक्ष के रूप में पवन अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी नोएडा, राजेश कुमार सिंघल डायरेक्टर नूपुर फिल्ट्रेशन सिस्टम, एनपी सिंह, कमल कुमार, निर्मल सिंह, सुरेंद्र गर्ग, राजीव गर्ग, जीके बंसल, प्रताप मेहता मौजूद रहे।

रामलीला मंचन में हनुमान ने किया लंका दहन
दादरी । लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला के मंचन में बुधवार को सर्वप्रथम हनुमान सुरसा का उद्धार करते हैं और लंका में पहुंचकर विभीषण से भेंट करते हैं इसके बाद अशोक वाटिका में जाकर सीता माता से मिलते हैं। इससे पूर्व रावण और सीता माता का संवाद होता है भूख लगने पर हनुमान जी अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं वहीं रावण के दरबार में  हनुमान  की पूंछ में आग लगाई जाती है इसके बाद हनुमान पूरी लंका को जलाकर राख करते हैं। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल, महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव, विजय बंसल, अजय गर्ग, राजीव गर्ग, चंद्रभान वशिष्ठ, प्रमोद शर्मा, प्रदीप मंगल, सोनू  शर्मा, पियूष गर्ग, चंद्रेश कंसल, संजीव गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के  शिखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : YEIDA City में लगातार स्थापित हो रही औद्योगिक यूनिट, तेजी से बढ रहे जमीन के रेट

यहां से शेयर करें