Gautam Budh Nagar Loksabha: बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने किया नामांकन

Gautam Budh Nagar Loksabha: गौतमबुद्ध नगर से बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी ने मंगलवार को नामांकन किया। राजेंद्र सोलंकी सांसद पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ.महेश शर्मा से होगा। उनके साथ 4 प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जो नामांकन के दौरान उनके साथ खड़े रहे।

यह भी पढ़ें: Greater Noida: सुरक्षा पर सवाल! आम जनता तो छोड़िए इंस्पेक्टर का मकान साफ कर गए चोर

राजेंद्र सोलंकी का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी और मायावती की टक्कर कोई नहीं ले सकता। मायावती ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर को विकसित किया है। उनकी वजह से आज गौतमबुद्ध नगर ने विश्व स्तरीय पहचान बनाई है। मायावती के सामने सब फेल हैं। मायावती का मुकाबला किसी से नहीं हो सकता। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश गौतम, पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर, एडवोकेट सुरज पाल और एडवोकेट राजकुमार सिंह गुर्जर आदि बसपा नेता मौजूद रहे। इसके अलावा बनवारी लाल और राकेश सिंह प्रस्ताव बने हैं। इस दौरान बसपा उम्मीदवार राजेन्द्र सोलंकी ने कहा कि हम जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। हम दिखा देंगे कि मायावती भी किसी से काम नहीं है।

यहां से शेयर करें