Gautam Budh Nagar LokSabha: भाजपा को टक्कर देने के लिए मजबूत उम्मीदवार तलाश रही सपा-बसपा, बनाया है ये प्लान

Gautam Budh Nagar LokSabha: गौतम बुध नगर में पैर जमाने के लिए सपा और बसपा बेचैन है लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार के सामने उतारने के लिए कोई दमदार उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है। एक वक्त था जब सपा और बसपा से टिकट लेने के लिए लोगों में होड़ हुआ करती थी लेकिन आजकल सपा और बसपा से चुनाव लडऩे वाले पहले ही हथियार गिरा देते हैं। यानी सोचते हैं कि भाजपा उम्मीदवार से वे टक्कर कैसे लेंगे? इसका सबसे बड़ा कारण है क्षेत्र में जनता के बीच मजबूत पकड़ होना और पैसे से भी मजबूत होना। भाजपा ने एक बार फिर से मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। डा. महेश शर्मा पिछले दो बार से लगातार गौतम बुद्ध नगर से सांसद है क्षेत्र में कहा जाता था कि गुर्जर बाहुल्य इलाका है लेकिन उन्होंने इस थ्योरी को गलत साबित कर दिया। उन्होंने बता दिया कि गुर्जर ही नहीं बल्कि कोई भी समाज का व्यक्ति जनता के दिल में घर बनाकर यहां से जीत सकता है।

यह भी पढ़े : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहतः ईडी के समन में मिली जमानत

बसपा अपने ही घर में हो रही ढेर
बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का गौतम बुध नगर गृह जनपद है वह मूल रूप से बादलपुर की रहने वाली हैं। एक वक्त था जब गौतम बुद्ध नगर में विधायक और सांसद बसपा के हुआ करते थे लेकिन अब गौतम बुद्ध नगर में पूरी तरह भाजपा का कब्जा हो चुका है। बसपा को अब गौतम बुध नगर में ज़मीन तलाशना मुश्किल पड़ रहा है पहले बसपा से टिकट मांगने वाले अनेकों लोग हुआ करते थे लेकिन आप बसपा उम्मीदवार तलाश रही है।  वह भी ऐसा उम्मीदवार जो डॉक्टर महेश शर्मा को टक्कर दे पाए फिलहाल बसपा की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़े : नोएडावासियों के लिए चिंता की खबरः अब लटक जाएंगी ये सभी परियोजनाएं, फिलहाल न्यू नोएडा पर ब्रेक

समाजवादी पार्टी का घट रहा जनाधार
गौतम बुध नगर में समाजवादी पार्टी ने ने भी काफी काम किए हैं लेकिन पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ पायाहै जिस वक्त सपा की सरकार थी उसे दौरान नेता तो बहुत थे मगर मगर किसी ने जनता के बीच मजबूत पकड़ नहीं बनाई बल्कि बिल्डरों के साथ मिलकर मलाई काठी जो बिल्डरों के साथ नहीं मिले उन्होंने अपनी तो अपनी दूसरों की जमीन पर भी कब्जे कर लिए गौतमबुध नगर में सपा की ओर से ताकतवर नेता के रूप में नरेंद्र भाटी को माना जाता था लेकिन नरेंद्र भाटी ने भी भाजपा का दमन थाम लिया है इसलिए सपा को भी मजबूत उम्मीदवार की तलाश है।

यहां से शेयर करें