गौतमबुद्धनगर के आखिरी एसएसपी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वैभव कृष्ण ने बदमाशों पर कसा था शिकंजा
1 min read

गौतमबुद्धनगर के आखिरी एसएसपी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वैभव कृष्ण ने बदमाशों पर कसा था शिकंजा

गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पहले आखिरी एसएसपी के रूप में कार्यरत वैभव कृष्ण (Vaibhav Krishna IPS) को यूपी सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है। वैभव कृष्णा अपनी ईमानदारी और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें वीआईपी सुरक्षा से अब डीआईजी आजमगढ़ रेंज बनाया गया है। इसके अलावा आईजी आजमगढ अखिलेश कुमार को आईजी ईओडब्ल्यू के रूप में नई तैनाती दी गई है। लंबे समय से वैभव कृष्णा साइड लाइन चल रहे थे। लेकिन वे सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी कर्मठता और ईमानदारी से कर रहे थे। मालूम हो कि गौतमबुद्धनगर के एसएसपी रहते वक्त वैभव कृष्ण ने बदमाशों की नाक में दम कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस ने साढ़े पांच माह में लाखों लोगों को थमाया चालान

 

तत्कालीन डीएम बीएन सिंह के साथ मिलकर बदमाशी करने वालों को ठिकाने लगाया था। उन्होंने काफी बदमाशों को जेल भेजा तो कुछ पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। जो भी व्यक्ति कानून से हटकर काम करते हुए पाया जाता था, उसके खिलाफ़ नोएडा में तत्काल कार्रवाई की जाती थी। चाहे खनन माफिया ही क्यों ना हो। इसके अलावा शाहबेरी में फ्लैट बनाने वालों ऊपर भी कार्रवाई हुई थी, क्योंकि ये बिल्डर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। आज नई जिम्मेदारी वैभव कृष्ण को मिली है जिसका वे ईमानदारी और तत्परता से निर्वहन करेंगे।

यहां से शेयर करें