एसआइआर की रेस में पिछड़ रहा गौतमबुद्धनगर, डीएम ने कसे अफसर-कर्मचारियों के पेंच
Noida News: चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेन्सिव रिव्यु एसआईआर कराया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी इस वक्त काफी तनाव से गुजर रहे हैं। एसआईआर का काम समय से न होने के चलते डीएम पर गाज गिर सकती है। लखनऊ में बैठे अफसर प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट मांग रहे हैं। इसी को लेकर सभी डीएम लगातार चिंतित हैं। सभी एसडीएम तहसीलदार और तमाम बीएलओ काम पर लगाए गए हैं। यूपी के सबसे हाईटेक जिले में गौतम बुद्ध नगर शुमार है, जो कि एसईआर के मामले में पिछड़ता हुआ दिख रहा है। डीएम मेधा रूपम एक के बाद एक मीटिंग कर अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंच कस रही है। ताकि समयबद्ध तरीके से एसआईआर का काम पूरा हो सके। घंटो घंटो की मीटिंग और वर्कलोड भी बीएलओ पर असर नहीं डाल रहा। सूत्र बताते हैं कि डीएम मेधा रूपम ने सभी बीएलओ को चेतावनी दे दी है कि यदि वे समय में नहीं आएँगे तो तत्काल उनके घर पुलिस भेजी जाएगी। अपने अपने क्षेत्र में रहकर इन सभी बीएलओ को जल्द से जल्द एसआईआर का काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
यूपी के अन्य जिलों में भी मचा घमासान
ऐसा नही की केवल गौतमबुद्धनगर में ही एसआईआर को लेकर घमासान है। उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी एसआईआर को लेकर घमासान मचा हुआ है। कर्मचारियों की लापरवाही और लेटलतीफी जिले के जिलाधिकारियों के लिए मुसीबत बन रही है। हाल ही में बलिया के एसडीएम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो बीएलओ पर नाराज होते दिख रहे है। बीएलओ को एर्फआइआर कराने की भी धमकी दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों से खबर आ रही है कि वर्कलोड के चलते बीएलओ की डयूटी में लगे लोग तनाव में चले गए हैं और सुसाइड तक करने के कदम उठा रहे हैं।
2027 में हे यूपी विधानसभा चुनाव
बता दें कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजी से तैयारी की जा रही है। ताकि समयबद्ध तरीके से सभी के वोटर आई कार्ड बन सकें और जिन लोगों की डुप्लीकेसी है उनके नामों को काटा जा सके।

