कावड़ को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस की पूरी तैयारियां, जानें कौन कौन सी सड़कें हुई बंद

Kavad Yatra 2024: आगामी 22 जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है तथा 2 अगस्त को श्रावण शिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार के दिन बडी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है। इस बार श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है तथा इस वर्ष काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कॉवड यात्रा किये जाने की सम्भावना है। इस यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर तैयारी पूरी कर ली गई है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत पुलिस विभाग द्वारा कॉवड सेल का गठन भी किया गया है। उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में कॉवड मार्गों व कॉवड/जल लेकर आने वाले शिव भक्तों के ठहरने व सुगम अवागमन के लिए व्यवस्थाए की गयी है।
14 मार्गो को बनाया, मिलेगी सुविधाए
1.चिल्ला रेड लाईट से डी एन डी, पक्षी विहार होकर कालिन्दी कुंज बॉर्डर तक लगभग 06 किमी।
2.माडल टाउन सैक्टर 62 से सैक्टर 60, 71 होकर सिटीसैन्टर, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 15 किमी।
3-छिजारसी से बहलोलपुर होकर सैक्टर 71, सिटीसैन्टर, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 16 किमी।
4-तिगरी से किसान चैक, पर्थला, सैक्टर 71, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 18 किमी।
5.साहबेरी से एकमूर्ति गोलचक्कर, किसान चैक, पर्थला, सैक्टर 71, सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर तक लगभग 18 किमी।
6.गाजियाबाद लाल कुंआ से दादरी, कोटकापुल, नंगला, फेजलपुर, राजपुर कैला, खेडी हाजीपुर, जामगढ,बिलासपुर , बागपुरा होकर भाईपुरा स्थित शिव मन्दिर तक-दूरी लगभग 54 किमी।
7-साहबेरीध्तिगरी, किसान चैक, सूरजपुर, परीचैक, कासना, दनकौर, रबुपुरा होकर भाईपुरा स्थित शिव मन्दिर तक दूरी लगभग 60 किमी।
8.साहबेरीध्तिगरी, किसान चैक, सूरजपुर, परीचैक, यमुना एक्सप्रेस-वे होकर रबुपुरा से भाईपुरा स्थित शिवमन्दिर तक दूरी लगभग 59किमी।
9-एनटीपीसी कट से मैन मार्केट दादरी ,चिटहैरा ,पैरिफेरल कट दूरी लगभग 09किमी।
10.चैना बार्डर से सीदीपुर मोड दूरी लगभग 04 किमी।
11.प्रवेश मार्ग चीती बार्डर मण्डी श्यामनगर से खेरली नहर कस्बा बिलासपुर ग्राम कनारसी बम्बे के किनारे से होकर ग्राम चचूला ,ग्राम उस्मानपुर के पास भट्टानहर पुलिया से ग्राम पारसौल होकर थाना रबूपुरा क्षेत्र मे पहुचतें है, दूरी लगभग 12 किमी।
12-खेरली हाफिजपुर थाना क्षेत्र दनकौर से मुख्य मार्ग सिकन्द्राबाद कासना दूरी लगभग 09 किमी।
13.ग्राम गोपाल गढ से कस्बा जेवर कस्बा जहागीरपुर से झाझर रोड होते हुए बुलन्दशहर दूरी लगभग 27 किमी।
14.थाना रबूपुरा सीमा चचूला नहर पुल से चचूला झाझर महमूदपुर जादौन कस्बा रबूपुरा खेडा मौहम्मदाबाद भाईपुर ब्रह्मनान मेहन्दीपुर दूरी लगभग 27 किमी।

यह भी पढ़े: विवादों के बीच UPSC के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, जानिए IAS के अलावा कौन कौन सी परीक्षाएं कराता है

 

कावड़ के लिए 10 चैकियां बनाई अस्थाई
कॉवड पर्व के अवसर पर कमिश्नरेट के अन्तर्गत तीनों जोन नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा में अस्थाई रूप से कुल 10 पुलिस चैकियों का निमार्ण किया गया है। प्रत्येक अस्थाई पुलिस चैकी पर दो एसआई और 8 एचसीपी की नियुक्ति के अतिरिक्त सम्बन्धित थाने की पीसीआर, थार थाना मोबाईल समय समय पर आवश्यकतानुसार उपयोग में लाई जायेगी।

इन क्षेत्रों में घूमेंगे पुलिस के वाहन
नोएडा जोन में थाना फेस 1 क्षेत्रान्तर्गत औखला बैराज, पक्षी विहार पर
सेन्ट्रल नोएडा जोन में थाना बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत छपरौला पर
ग्रेटर नोएडा जोन में थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत एनटीपीसी कट व आरवी नार्थलैण्ड तिराहा पर
थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत समाना चैक पोस्ट पर
थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत खेरली नहर मण्डीश्यामनगर साईड, खेरली नहर बिलासपुर साईड, कनारसी पुलिया ,भट्टा पुलिया पर
थाना रबूपुरा क्षेत्रान्तर्गत मेला भाईपुर चैकी का निर्माण किया गया है।

कॉवड मार्ग में पडने वाली नहर

थाना बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत सादौपुर झाल 12 कि0मी0 तिमोही पुलिया से डेरी स्केनर तक
थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत कोट नहर 5 कि0मी0 ग्राम कोट से चक्रसैनपुर तक
थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत चैना नहर 10 कि0मी0 चैना से फूलपुर तक, समाना नहर 5 कि0मी0 समाना से बुलंदशहर की तरफ तक
थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत खेरली नहर 8 कि0मी0 खेरली से ककोड की तरफ
थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत चचूरा नहर 2 कि0मी0 गाजियाबाद की तरफ से अलीगढ की तरफ जाती है
थाना रबूपुरा क्षेत्रान्तर्गत चचूरा नहर 1 किमी गाजियाबाद की तरफ से अलीगढ की तरफ जाती है, रूस्तमपुर वाली नहर ध्बम्बा 7.5 किमी ग्राम रूस्तमपुर की तरफ से ग्राम फलैदा की तरफ तक जाती है।

यहां से शेयर करें