Gautam Buddha Nagar Loksabha: चुनाव के लिए डीएम ने कसी कमर, इसलिए अफसरों को लगाई जमकर फटकार

Gautam Buddha Nagar Loksabha : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate and District Election Officer Manish Kumar Verma) ने पूरी तरीके से कमर कस ली है। सोमवार से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए क्लास लगनी शुरू हो गई। सोमवार को सेक्टर-51 में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने पीठासीन और मतदान अधिकारियों की क्लास ली है। इसके अलावा जो लोग अनुपस्थित पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़े : BJP Candidates List: भाजपा की सूची में यूपी के दो समेत सात उम्मीदवारों के नाम, बृजभूषण की सीट पर अब भी सस्पेंस

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 4 दिन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रयास है कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रदर्शित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए। इन सभी के लिए प्रशिक्षण काफी आवश्यक है और इसलिए ही दिया जा रहा है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन को पूरा पालन करने के लिए ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मनोज कुमार समेत 8 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : देश का विकास मोदी जी की गारंटी: सुनील शर्मा

Gautam Buddha Nagar Loksabha

आपको बता दें कि आगामी 26 अप्रैल (शुक्रवार) को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में मतदान होगा। उसके बाद 4 जून (मंगलवार) को मतगणना होगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न होना चाहिए, इसको लेकर उनकी पूरी टीम तैयार है। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव और अन्य अफसर मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण 15, 16, 18 और 19 अप्रैल तक चलेगा।

यहां से शेयर करें