Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: मतदान की तिथि नजदीक आते ही उम्मीदवारों की इसलिए बढ़ गई टेंशन
Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है ठीक वैसे ही उम्मीदवारों की की टेंशन बढ़ती जा रही है। एक तो रूठों को मनाने के लिए तरह तरह के जतन किए जा रहे हैं। दूसरी ओर अधिक से अधिक मतदाताओं को अपनी ओर कैसे खींचा जाए। इस बार सभी उम्मीदवार दिमाग लगा रहे। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट सबसे हाईटेक मानी जाती है। इसलिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार तेज़ हो रहा है। भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा अपने खुद ग्रामीण इलाकों में प्रचार की रफ्तार बढ़ाई है, तो वही शहरी इलाकों में उनका परिवार और समर्थक प्रचार कर रहे हैं। निजी तौर पर मतदाताओं से मिले वोट देने की अपील कर रहे हैं ।
सपा कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर कि बात करें। तो धीरे धीरे प्रचार की रफ्तार बढ़ा रहे क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में उनकी अच्छी पहचान है, लेकिन नोएडा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर और सोसायटीज में पहचान बनाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ रहा है। नोएडा में सपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने प्रचार की कमान संभाली है। ग्रेटर नोएडा में उनके परिवार के कई सदस्य लगातार घर घर जाने का काम कर रहे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी उनका प्रचार प्रसार कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता केवल दिखावटी ही प्रचार में दिखाई दे रहे। बात बसपा उम्मीदवार राजेन्द्र सोलंकी की करें तो उन्हें राजनीति का अनुभव है और विधायक भी रह चूके हैं । इसलिए प्रचार कैसे होता है उन्हें भलीभाँति पता है। खास बात ये है कि राजेन्द्र सोलंकी सिकंदराबाद और खुर्जा इतने अधिक समय लगा रहे हैं। ऐसे में शहर क्षेत्र इसके मतदाताओं के बीच पहुंचना असंभव सा हो रहा है। देखना ये है कि बसपा उम्मीदवार कितना आगे निकलेंगे हालांकि ठाकुर बिरादरी भी उनसे जुड़ रही है। डॉक्टर महेश शर्मा लिए लगातार वे मुश्किल पैदा कर रहे गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है।