Gautam Buddha Nagar: उम्मीदवारों को इन तिथियों के देने होगा अपने खर्चे का पूरा ब्योरा

Gautam Buddha Nagar: Greater Noida गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशियों को मतदान से पहले खर्चे का ब्योरा देनस होगा। इस संबंध में आज यानी बृहस्पतिवार को प्रशासन ने ब्योरा देने की तारीख तय कर दी है। दरअसल, 12, 18 और 24 अप्रैल को प्रत्याशी ब्योरा देंगे, जिसका मिलान प्रशासन की व्यय टीम के रजिस्टर से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नोएडा के इन बिल्डरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में प्राधिकरण!

बात दें कि लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 90 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है, लेकिन आयोग ने गौतमबुद्ध नगर सीट को खर्चे के मामले में संवेदनशील माना है। इसके कारण जिले में दो व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं ताकि प्रत्याशी 90 लाख से अधिक खर्च नहीं कर सके। नामांकन करने के साथ ही प्रशासन ने सभी टीमों ने प्रत्याशियों के खर्चे पर नजर रखनी शुरू कर दी है। स्टेटिक सर्विलांस, फ्लाइंग स्क्वायड के साथ वीडियोग्राफी टीम खर्चे का आंकलन कर रही है। हर प्रत्याशी का एक रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें खर्चे का ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, प्रत्याशी भी अपना रजिस्टर तैयार करेंगे, जिसका मिलान 12, 18 और 24 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्रशासन के रजिस्टर से करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो प्रत्याशी की सभी अनुमति रद्द् कर दी जाएगी। इसका प्रशासन सख्ती से पालन कर रहा है और सभी उम्मीदवारों को भी हिदायत दे दी है।

यहां से शेयर करें