नोएडा। सेक्टर-63 एक्सपोर्ट गारमेंट फैक्ट्री में बुधवार देर रात आग लग गई। हादसे में कंपनी के चार कर्मचारी दिल्ली निवासी अब्दुल रहमान, गढ़ी चौखंडी निवासी मुकेश कुमार, विजयनगर निवासी शंभू पासवान और बिहार के रहने वाले संजय झुलस गए। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां संजय ने दम तोड़ दिया। दमकल की दो गाड़ियों और फैक्ट्री में लगे अग्निशमन उपकरण की मदद से करीब आधे घंटे में आग को बुझा लिया गया। प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
Noida News: बाढ प्रभावित लोगों की मदद को आगे आया नोवरा
सेक्टर-63 के एफ-364 स्थित वोस्ट्रो डिजाइन एंड फैशन प्राइवेट लिमिटेड एक्सपोर्ट कंपनी की चार मंजिला इमारत के भूतल पर बुधवार रात अचानक आग लग गई। भूतल पर रखे कपड़े, केमिकल और गत्ते के कारण आग तेजी से फैलने लगी। हादसे के वक्त करीब 30 कर्मचारी काम कर रहे थे। जिनमें से कई ने पहले माले से बगल की फैक्टरी में छलांग लगा दी। फैक्टरी में मौजूद चार कर्मचारी व गार्ड झुलस गए। प्रबंधन के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना देकर फायर उपकरणों से आग बुझाने का काम शुरू किया। हादसे में झुलसे चारों कर्मचारियों एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर होने के कारण संजय को फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घरवालों को सूचना दे दी है।
CFO प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में आग बुझाने के उपकरण पर्याप्त थे। दमकल की दो गाड़ियों के साथ फैक्ट्री के उपकरण की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इस मामले में कर्मचारी के परिजनों की तरफ से पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। हादसे के वक्त 30 कर्मचारी फैक्टरी में काम कर रहे थे। आग और धुआं देखते ही जान बचाने के लिए इनमें से कई ने पहले माले से बगल वाली फैक्टरी में छलांग लगा दीं। जिनमें कुछ घायल हो गए। आग की चपेट में परिसर में खड़ी दो बाइकें भी आ गईं। आग लगने के बाद एक बाइक में धमाका हो गया। जिससे आग तेजी से फैलने लगी।