ब्यूटीफिकेशन पर ध्यान दे उद्यान विभाग: मलिक

नगरायुक्त ने कहा कि नए साल से नई शुरूआत, सुंदर और डिजाइनदार होंगी शहर की ग्रीन बेल्ट व सेंट्रल वर्ज
ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्यान विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
नगर आयुक्त ने शहर की ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज को सुंदर और सुसज्जित, ग्रीन बेल्ट में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे, आवश्यकता अनुसार गमलों की संख्या बढ़ाने, रूटीन में पेड़ों की छटाई तथा डिजाइनिंग की थीम देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने सेंट्रल वर्ज़, ग्रीन बेल्ट में प्रमुख चौराहा तथा तिरहों पर हैज लगाने के लिए भी निर्देश दिए।
बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम निरंतर प्रमुख चौराहा प्रमुख मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों की व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। सभी पार्कों को व्यवस्थित करने का भ कार्य हो रहा है।
इंदिरापुरम क्षेत्र में भी पार्कों का कार्य प्रमुखता से करने के लिए कार्रवाई चल रही है। मालियों तथा हेड मालियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, बाहरी वीआईपी रूट पर कार्य करने के लिए 10 सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। ताकि बाहरी मार्ग भी व्यवस्थित रहेंगे तथा आंतरिक वार्डों में भी कार्य सुचारू रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ प्रभारी उद्यान, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, उद्यान पर्यवेक्षक, हेड माली तथा सुपरवाइजर की टीम मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें