19 छात्राओं को लगाई गार्डासिल सर्विक्स वैक्सीन
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को किया जागरूक
Ghaziabad news : सर्वाइकल कैंसर से बचाव और जागरुकता के लिए लायंस क्लब गाजियाबाद ने सालासर टेक्नो इंजीनियर लिमिटेड के साथ मिलकर एक मुहिम छेड़ दी है। सेक्टर-1 राजनगर उड़ान स्कूल की छात्राओं के लिए कविनगर लायंस क्लब गाजियाबाद में मंगलवार को सर्वाइकल कैंसर रोकथाम टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल की 9-14 वर्ष की 19 छात्राओं को नि:शुल्क गार्डासिल सर्विक्स वैक्सीन लगाई गई। उक्त वैक्सीन की बाजार में कीमत करीब 3000 हजार रुपए है। अभी तक 105 छात्राओं को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस दौरान लायन राकेश मित्तल, लायन पूनम तायल, लायन दीपक गोयल आदि मौजूद रहे। लायंस क्लब गाजियाबाद अध्यक्ष डॉ. अनंतवीर जैन के नेतृत्व में 19 छात्राओं को नि:शुल्क गार्डासिल सर्विक्स वैक्सीन लगाई गई और उन्हें सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक भी किया गया। अध्यक्ष डॉ. अनंतवीर जैन ने बताया किसी भी कैंसर में आपके शरीर की कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है। कैंसर को हमेशा शरीर के उस अंग के नाम से जाना जाता है, जहां कैंसर शुरू होता है। कैंसर की शुरूआत ब्रेस्ट से होती है, जिसके सबसे ज्यादा मरीज होते है। उसके बाद गर्भाशय ग्रीवा में होता है, तो उसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर या सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है। इस कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है।
Ghaziabad news
सर्वाइकल कैंसर के शुरूआती दौर में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे यह गंभीर होने लगता है, इसके लक्षण दिखने लगते हैं। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर आप सर्वाइकल कैंसर की पहचान कर के, डॉक्टर से परामर्श बहुत जरुरी है।
लायन पूनम तायल ने बताया सर्वाइकल कैंसर, सर्विक्स में होने वाला गंभीर प्रकार का कैंसर माना जाता है। सर्विक्स गर्भाशय का सबसे निचला भाग होता है, जो योनी से जुड़ता है। सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उनमें संक्रमण बढ़ने और इसके गंभीर रूप लेने का खतरा अधिक हो सकता है।
Ghaziabad news