Gangster Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लेकर आज पहुंच जाएंगी। पुलिस का काफिला यूपी के झांसी पहुंचा और पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे रुकने के बाद प्रयागराज की ओर रवाना हुआ।
यूपी में पहुंचने से पहले काफिले की एक गाड़ी से गाय का बच्चा टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। इससे पहले काफिला मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पास रुका था। जब गैंगस्टर अतीक वैन से उतर रहा था, तब उससे पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो अतीक बोला- किस बात का डर।
यह भी पढ़े:Greater Noida Authority:आवासीय प्लांट के लिए कई गुना लग रही उंची बोली
पुलिस के काफिले ने अब तक 15 घंटे यानी रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक करीब 850 किमी का सफर तय कर लिया है। यूपी पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी।
Gangster Atiq Ahmed : अतीक को प्रयागराज के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक यूपी एसटीएफ की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है। पुलिस ने पहले रूट सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन बाद में पता चला कि अतीक को हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा है। काफिले की सुरक्षा के लिए दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं। सभी के मोबाइल फोन भी जमा करा लिये गए। केवल चार अफसरों के पास ही मोबाइल मौजूद है।