सालों बाद गंगाजल की सप्लाई शुरू, लाखों लोगों को मिलेगी राहत

Noida Water Supply News: नोएडा के सेवन एक्स एरिया में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान हो गया है। रविवार को नोएडा अथॉरिटी ने 40 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई शुरू कर दी, जिससे सेक्टर-74 से 79 तक की हाईराइज सोसाइटियों में रहने वाले ढाई लाख से अधिक निवासियों को साफ और मीठा पानी मिलने लगा है। इस क्षेत्र में सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी को भी गंगाजल कनेक्शन मिल गया है।

सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
नोएडा के सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 116 और 117 में पिछले 12-13 वर्षों से भूजल का टीडीएस लेवल बहुत ऊंचा था, जिससे पानी पीने लायक नहीं रह गया था। निवासी टैंकरों पर निर्भर थे और अतिरिक्त खर्च वहन कर रहे थे। दो दिन पहले ही लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शिकायत भेजी थी। शिकायत मिलते ही नोएडा अथॉरिटी ने त्वरित कार्रवाई की और गंगाजल प्रोजेक्ट को तेजी से लागू किया।

रविवार को सेक्टर-116 के जलाशय परिसर में यूजीआर (अंडरग्राउंड रिजर्वॉयर) से 40 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई शुरू की गई। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी उपस्थित रहे। नोएडा अथॉरिटी को अब कुल 280 एमएलडी गंगाजल मिल रहा है, जिसमें से 80 प्रतिशत हिस्सा गंगाजल होगा। इससे हाई टीडीएस की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

नोएडा अथॉरिटी के जीएम जल विभाग आरपी सिंह ने बताया, “गाजियाबाद से अतिरिक्त 40 एमएलडी गंगाजल प्राप्त होना शुरू हो गया है। इसे सेवन एक्स क्षेत्र की सभी सोसाइटियों में वितरित किया जा रहा है।”

सुपरटेक केपटाउन की छह साल की लड़ाई सफल
सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के निवासियों के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। सोसाइटी की एओए (एसोसिएशन ऑफ एपार्टमेंट ओनर्स) ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। बिल्डर पर पानी के बकाया 23.49 करोड़ रुपये की देनदारी थी, जिसे नोएडा अथॉरिटी ने बिल्डर और आईआरपी (इंटरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल) के खाते में डाल दिया। इसके बाद एओए के अनुरोध पर 300 एमएम व्यास की गंगाजल पाइपलाइन का कनेक्शन दिया गया।

4 सितंबर को कनेक्शन का आदेश जारी हुआ था और 8 नवंबर से सप्लाई शुरू हो गई। एओए अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा, “यह हमारे लिए बड़ी जीत है। छह साल की मेहनत रंग लाई। अब निवासियों को शुद्ध गंगाजल मिलेगा।”

आगे की योजना
नोएडा अथॉरिटी का दावा है कि गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में धीरे-धीरे सभी सेक्टरों को कवर किया जाएगा। वर्तमान में 240 एमएलडी से बढ़कर 280 एमएलडी हो चुका है, और भविष्य में और वृद्धि की योजना है। इससे न केवल पानी की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि टैंकर माफिया पर भी अंकुश लगेगा।
निवासियों में खुशी की लहर है। कई सोसाइटियों में उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की ‘हर घर जल’ और स्वच्छ जल अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

यहां से शेयर करें