जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ती जमीन फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे कराते थे रजिस्ट्री
1 min read

जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ती जमीन फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे कराते थे रजिस्ट्री

Land Scam at Jewar:  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट के आसपास जमीन बेचने के नाम पर बड़े पैमाने पर आप में गोरखधंधा चल रहा है। अब तक सैकड़ों लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। इस सबको देखते हुए पुलिस ने भी अपना तंत्र मजबूत किया और फर्जी तरीके से जमीन बेचने वालों को गिरफ्तार कर बड़ा पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि 26 जून को वादी की तहरीर पर थाना धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिस पर जांच करने के बाद 1. नीटू पुत्र लाल सिंह निवासी हसनपुर थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर, 2. जयवीर सिंह पुत्र अशोक कुमार राजपूत निवासी हसनपुर थाना जहाँगीरपुर बुलन्दशहर 3.भूरा कुमार पुत्र सुरेश सिह निवासी उपरोक्त 4. सौरभ कुमार पुत्र देवी राम निवासी दस्तमपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 5. पिन्कू उर्फ देवीचरण पुत्र जगदीश शर्मा निवासी जबा थाना जहाँगीरपुर बुलन्दशहर 6. राहुल भाटी पुत्र रामकिशोर भाटी निवासी मुरादगढी थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर 7. प्रथम भाटी पुत्र धन सिंह भाटी निवासी मुरादगढ़ी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर को झाझर अण्डरपास के पास के नीचे बने कमरे के सामने से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि अभियुक्तगण अपनी जालसाजी का पर्दाफाश होने के बाद हड़प की गयी धनराशि के बंटवारे के सम्बन्ध में एकत्रित हुए थे। जिसमें बाकी का रूपया रिंकू पुत्र भोजराज नि0 मुरादगढी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर के पास था। जो बंटवारे के दौरान आने की संभावना थी। आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से उक्त जमीन के हड़प किये पैसों में से 01 लाख 07 हजार रुपये बरामद हुए हैं व 07 मोबाईल (अभियुक्तगणों के) तथा 01 पैन कार्ड (फर्जी) , 01 आधार कार्ड (फर्जी) व कैंसिल चैक बरामद हुए । फरार अभियुक्त रिंकू की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें: Big Breaking: फ़िल्म सिटी के लिए हुआ एमओयू, बोनी कपूर का बड़ा ऐलान

 

ऐसे करते थे लोगों से धोखाधड़ी
एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तों 1. नीटू पुत्र लाल सिंह 2. जयवीर सिंह पुत्र अशोक कुमार राजपूत 3.भूरा कुमार पुत्र सुरेश सिह 4. सौरभ कुमार पुत्र देवी राम 5. पिन्कू उर्फ देवीचरण पुत्र जगदीश शर्मा 6. राहुल भाटी पुत्र रामकिशोर भाटी 7. प्रथम भाटी पुत्र धन सिंह भाटी द्वारा दिनांक 24.06.2024 को ग्राम कानपुर थाना रबुपुरा क्षेत्र की 14 बीघा जमीन के बैनामे के लिए गौतम सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी मौहल्ला बनीसराय थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर अपने साथी योगेश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी कानपुर थाना रबुपुरा व क्रेता मधुर गोयल, हार्दिक गोयल पुत्रगण पंकज गोयल निवासी मकान नं 656 सैक्टर 13-17 हुड्डा पानीपत हरियाणा के साथ उपनिबन्धक कार्यालय जेवर गये थे। जहां पर उक्त जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। इन आरोपियों ने जमीन के सौदे के दौरान दिनांक 20.04.2024 को उक्त जमीन के सौदे के सम्बन्ध में सभी लोगों से वार्ता हुई थी। बातचीत के पश्चात जमीन का सौदा 17 लाख रुपये प्रति बीघा में तय हुआ। जिसकी कुल कीमत 2 करोड 38 लाख रुपये तय हुई। जिनमें क्रेता ने 15 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से प्रतिरूपित वैभव के कोटक महिन्द्रा बैंक के अकाउंट ट्रांसफर किये थे व 6 लाख रुपये नगद दिनांक 20.04.2024 को दे दिये थे। दिनांक 24.06.2024 को बैनामे के समय उक्त सभी साजिशकर्ता अभियुक्तगण व वादी क्रेता मधुर गोयल व हार्दिक गोयल व साथी योगेश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित हुए थे। सभी प्रपत्र तैयार हो चुके थे। उसी समय जब विक्रेता अपनी माता के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा तो वादी के साथी योगेश शर्मा व जगदीश शर्मा ने विक्रेता को देखकर बताया कि ये जमीन के असली मालिक नहीं हैं। यह बात सुनकर उक्त सभी अभियुक्तगण व प्रतिरूपित अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे। जमीन के असली मालिक वैभव पुत्र रणवीर उपरोक्त के व उसके भाई गौरव पुत्र रणवीर व माता श्रीमती नीरज पत्नी रणवीर के नाम के फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाकर प्रतिरूपित व्यक्ति प्रथम भाटी पुत्र धन सिंह भाटी निवासी मुरादगढ़ी थाना रबुपुरा व श्रीमती सीमा पत्नी अज्ञात निवासी खुर्जा को वैभव की माता के तौर पर तैयार कर वादी व उसके साथियों से धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए कूटरचित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर 21 लाख रुपये का गबन किया है।

यहां से शेयर करें