नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने महात्मा गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित किया।
यह भी पढ़े : Noida News:कोरोना काल में शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं हस्तियां
सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श का सभी कर्मचारियों को पालन करना चाहिए। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, वंदना त्रिपाठी, संजीव, उपमहा प्रबंधक सिविल श्रीपाल भाटी, उपमहा प्रबंधक आरपी सिंह, उपमाह प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।