ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotia University) में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है। छात्रा के साथियों ने उसको गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े: Breaking news : कोर्ट में लम्बित मामलों का जल्द से जल्द किया जाए निस्तारण : जिलाधिकारी
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि कैलाश हॉस्पिटल की तरफ से इस घटना की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला है कि 22 वर्षीय मुस्कान की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है। मुस्कान मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली है, जो गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एमसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के द्वारा मामले की जानकारी छात्र के पिता शिवनाथ शर्मा को दे दी गई है।