Gadar 2 फिल्म ने 16 दिनों 3.25 करोड़ रुपये का किया कलेक्शन

Gadar 2 film collected

OMG 2 & Gadar 2 Box Office: वीकेंड में सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है। 16वें दिन एक ओर जहां ओएमजी 2 का कलेक्शन करीब-करीब बीते दिन के मुकाबले दोगुना हो गया तो वहीं गदर 2 ने भी अच्छी रफ्तार पकड़ी है।

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों ने पसंद तो किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 16 दिनों में फिल्म ने कुल 128.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन, 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 131.37 करोड़ रुपये हुआ है।

OMG 2 & Gadar 2 Box Office:

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 15 दिनों में नेट 426.20 करोड़ रुपये का जोरदार कलेक्शन किया है। हालांकि अब फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। लेकिन वीकेंड पर फिर से फिल्म की कमाई बढ़ गई है। फिल्म ने 15वें दिन 7.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन, 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, हालांकि ये ऑफिशियल फिगर नहीं है और आधिकारिक आंकड़े में इससे थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है। फिल्म की कुल कमाई करीब 438.70 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें:- यहां से ऑनलाईन देखें NTA NCET 2023 परीक्षा के परिणाम

यहां से शेयर करें