G-7 Summit:जापान के शहर हिरोशिमा में जारी जी7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने कई बड़े काम किये है। गांधी जी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। बता दें कि 15 महीने से जारी जंग के दौरान मोदी और जेलेंस्की फोन पर बात कर चुके हैं।
यह भी पढ़े : आवासीय स्कीम निरस्त करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को हाईकोर्ट ने फटकारा
हिरोशिमा में दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। इस दौरान नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ( NSA ) अजित डोभाल उनके साथ मौजूद थे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा- यूक्रेन जंग इकोनॉमी और पॉलिटिक्स का नहीं, इंसानियत का मुद्दा है। भारत इस जंग को खत्म करने के लिए हर कदम उठाने तैयार है।
अब बात करते है उस स्थान की जो एक समय पर काफी चर्चाओं में था। 6 अगस्त 1945 की सुबह। मारियाना द्वीप से उड़ान भरकर अमेरिकी बमवर्षक विमान ‘एलोना गे’ जापान के शहर हिरोशिमा के ऊपर पहुंच चुका था। ठीक सवा आठ बजे इस विमान से इतिहास का पहला परमाणु बम गिरा दिया गया। 43 सेकेंड हवा में रहने के बाद ‘लिटिल ब्वॉय’ हवा के बीच में ही फट गया। मशरूम के शेप में एक बड़ा आग का गोला उठा और आस-पास का तापमान 3000 से 4000 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
यह भी पढ़े : इस एसपी पर हाथ छोड़ने वाला था दरोगा, जानें पूरा प्रकरण
78 साल बाद यहा हो रही बैठक
इस घटना के 78 साल बाद जापान के हिरोशिमा शहर में दुनिया के अमीर देशों के संगठन ‘जी-7’ की बैठक हो रही है। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बतौर गेस्ट शामिल होने पहुंच चुके हैं। हालांकि पुराने पंपों को चालू करने में चार दिन लग गए। पानी की आपूर्ति को बिना रुकावट बनाए रखने के लिए बाद में सप्लाई पाइपों की मरम्मत का बड़ा काम सामने आया, जिसे अगले कुछ सालों में पूरा किया गया।