G-20 summit: Noida CEO ने छुट्टी के दिन सिविल एवं उद्यान विभाग के अफसरों के कसे पेच

Noida । नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को बोर्डरूम सेक्टर 6 में सिविल एवं उद्यान विभाग के कार्यों टेंडर प्रक्रिया में चल रहे कार्य ,नए सेक्टरों के विकास की प्रगति, आरडब्लूए संबंधी प्रकरण एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और नए शौचालय ,पार्किंग, स्टेडियम ,पीपीपी योजना जी20 से संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बैठक के दौरान समस्त निविदा प्रक्रिया के चल रहे समस्त कार्यों को निस्तारित करते हुए शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकार के विभिन्न विकास कार्यों का टेंडर प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं की जा रही, जिन्हें शीघ्र समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: Noida:जनसंख्या रोकने पर जोरः जिला अस्पताल समेत इस केन्द्रों में हो रही नसबंदी

CEO रितु माहेश्वरी ने ऐसे वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधकों को लिखित में चेतावनी जारी की। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित वाल थीम पेंटिंग के संबंध में निर्देशित किया गया। जिन दीवारों पर पूर्व में की गई पेंटिंग खराब हो चुकी है उन पर प्राथमिकता पर पेंटिंग कराने, फ्लाईओवर, अंडरपास एवं मुख्य मार्गों के मुख्य स्थानों पर पेंटिंग के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सेक्टर 96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के निर्माणाधीन बिल्डिंग के परामर्शदाता से कार्यालय भवन के लिए कोआॅपरेटिव आॅफिस की तर्ज पर आंतरिक पार्टीशन का डिजाइन तैयार कराते हुए आगामी सोमवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यहां से शेयर करें