G-20 Summit: गाजियाबाद करेगा विदेशी मेहमानों का स्वागत
गाजियाबाद । सितम्बर महीने में 8,9 And 10 से जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमान आना शुरू हो जाएंगे। इन सभी देशों के विभागाध्यक्ष के विमान हिंडन एयर फोर्स स्टेशन (Hindon Air Force Station) पर उतरेंगे। यहीं से ही वह दिल्ली जाएंगे। इसके लिए नगर निगम को खास तरह की तैयारी करने के लिए कहा गया है। कल हुई हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में बैठक मे यह फैसला लिया गया। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि नगर निगम को कहा गया है कि वह छह सितंबर तक एयर फोर्स स्टेशन से लेकर राजनगर एक्सटेशन में एलिवेटेड रोड तक सडक को नए सिरे से बनाएगा। फिलहाल जो सडक बनी है वह जगह जगह टूटी हुई है।
ये भी पढ़े: Ghaziabad Big News: लड़कियों को मुंबई बेचने वाला गैंग जिले में सक्रिय
हाल ही में हुई बरसात के कारण सडक खराब है जिसे नए सिरे से इंटरनेंशल मानक के हिसाब से बनाया जाएगा। इस सडक को बनाने के बाद विदेशी तर्ज पर इसे ट्रैफिक मुमैंट के लिए डिजाइन किया जाएगा। साथ ही निगम को निर्देश दिया गया कि वह सडक के सभी डिवाइडरों को ठीक करेगा। साथ ही उसकी पेंटिंग करानी होगी। इस पूरी रोड पर नगर निगम अलग से स्ट्रीट लाइट लगाएगा। इसके लिए जल्दी ही पहले सर्वे होगा और देखा जाएगा कि कितने वाट की लाइट लगाना उचित होगा। पूरी रोड पर ट्रैफिक सिग्नल को नए सिरे से लगाने का कार्य किया जाएगा। ताकी विदेश से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों को गाजियाबाद की अच्छी छवि देखने को मिले।