New Delhi | दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल चल रहे हैं। कोई स्कूल, बाजार और दफ्तरों के खुलने और बंद होने की जानकारी चाहता है तो कोई यह सोचकर परेशान है कि दिल्ली-एनसीआर के किन मार्गों का इस्तेमाल कर पाएगा और किनका नहीं। आम लोगों की ऐसी ही उलझनों को सुलझाने के लिए आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान रोजाना सवाल-जवाब के द्वारा जी20 से जुड़ी जरूरी अपडेट देगा।
यह भी पढ़ें:- pulwama attack : SC में बोली केंद्र सरकार, हमले की वजह से आर्टिकल 370 हटाना पड़ा
नई दिल्ली क्षेत्र को छोड़कर अन्य रिहायशी इलाकों में बाजार और छोटी-बड़ी दुकानें खुलेंगी। नई दिल्ली इलाके में भी आवश्यक वस्तुओं की दुकान जैसे परचून, सब्जी, फल, दूध, दवाईयां आदि खुलेंगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अगर किसी को नोएडा-गाजियाबाद-गुरुग्राम-फरीदबाद से दिल्ली आना हो, या दिल्ली से इन जगहों पर जाना हो तो?
G-20 Summit:
क्या नई दिल्ली में बस से सफर हो सकेगा?
तीन दिन के लिए नई दिल्ली (एनडीएमसी) क्षेत्र में कोई भी बस दाखिल नहीं होगी। नई दिल्ली से बाहर बसें अन्य दिनों की तरह चलेंगी, लेकिन रिंग रोड से नई दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगी।
आप एनसीआर में 8 से 10 सितंबर के बीच कहीं भी आना-जाना कर सकेंगे, लेकिन नई दिल्ली के इलाकों के भीतर नहीं घुस सकते। डीएनडी और अक्षरधाम जैसे मार्ग खुले रहेंगे। रिंग रोड और बाहरी रिंग रोड का इस्तेमाल कर भी आ जा सकते हैं। नई दिल्ली में रहने वाले भी एनसीआर में जा सकेंगे, लेकिन लौटते समय अपने पते से संबंधित दस्तावेज दिखाना पड़ेगा। क्या सिर्फ नई दिल्ली में स्कूल, बैंक, दफ्तर या कॉलेज बंद हैं या पूरी दिल्ली में? सरकार द्वारा छुट्टी घोषित करने के चलते 8 से 10 सितंबर तक सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और बैंक पूरी दिल्ली में नहीं खुलेंगे। निजी दफ्तरों पर पाबंदी नहीं है, लेकिन नई दिल्ली इलाके में निजी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
सम्मेलन के दौरान मेट्रो के सफर में किसी प्रकार की पाबंदी अभी तक नहीं लगाई गई है। इस दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को बंद रखा जाएगा। वहीं, अन्य सभी मेट्रो स्टेशन तक यात्री जा सकेंगे। इंडिया गेट जाने के लिए केन्द्र सचिवालय जबकि कनॉट प्लेस के लिए राजीव चौक पर यात्री उतर सकेंगे।