ghaziabad news क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबारी के परिवार को मूत्र में भोजन बनाकर खिलाने के मामले में घरेलू सहायिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में उसने बताया कि कारोबारी उसे बात-बात पर और साफ-सफाई को लेकर डांटता था, जिससे क्षुब्ध होकर वह भोजन में मूत्र मिलाने लगी। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी में रियल स्टेट कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी ने 14 अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि शांति नगर निवासी रीना करीब आठ साल से उनके यहां घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी। घर में चौका-बर्तन के अलावा वह भोजन भी बनाती थी। कारोबारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से परिवार के लोग लिवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। कुछ समय पहले उन्होंने रसोई में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। 14 अक्तूबर को उन्होंने फुटेज में रीना को मूत्र में भोजन बनाते देखा तो होश उड़ गए। इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज कराया। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के मुताबिक, घरेलू सहायिका ने पूछताछ में बताया कि कारोबारी उसे बात-बात पर और साफ-सफाई को लेकर डांटते थे। इसके अलावा सामान चुराने के शक में उस पर नजर रखते थे। यह बात उसे नागवार गुजरती थी। इसी से क्षुब्ध होकर वह मूत्र मिलाकर भोजन बनाने लगी।
पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायिका रीना मूलरूप से बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली है। वह करीब दस साल से पति, दो बच्चों और सास-ससुर के साथ शांति नगर में रह रही है। रीना के न तो माता-पिता हैं और न ही भाई। पति नशे का आदी है, जिसके चलते वह घरों में चौका बर्तन और भोजन बनाने का काम करती है। पुलिस का कहना है कि रीना जहां-जहां काम करती थी, वहां जांच की जाएगी कि उसकी गतिविधियां कैसी थीं।