हमें आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने दी हैं अनेकों कुर्बानियां: इन्द्र विक्रम सिंह
1 min read

हमें आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने दी हैं अनेकों कुर्बानियां: इन्द्र विक्रम सिंह

कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ का किया शुभारंभ
ghaziabad news   जिला प्रशासन गाजियाबाद एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ने शुक्रवार को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा एवं विधायक साहिबाबाद मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी महोदय इन्द्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कैबिनेट मंत्री सुनील कुुमार शर्मा ने कहा कि हमारे देश में व्यापारी बनकर आये ब्रिटिश ने अपनी कुटनीति से भारतवासियों पर राज किया और उन पर जुल्म किए। जिसका स्वतंत्रता सेनाओं ने विरोध किया और अपने देश के खजाने को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के माध्यम से विदेश जाने से रोक दिया। हमें गर्व है उन स्वतंत्रता सेनानियों पर जिन्होने अपने देश के खजाने को विदेश जाने से रोका। ब्रिटिश सरकार के मनमाने नियमों ने उन्हें लूट सहित अन्य मामलों में कारागार में डाल दिया और फांसी दे दी।

ghaziabad news

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार धीरे—धीरे उनके बनाए कानून, नियमों को खत्म करती जा रही है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए। इसी के साथ अन्य वीरों को याद करते हुए माननीय मुख्य अतिथि द्वारा जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द कहते हुए अपने उद्बोधन को विराम दिया।
डीएम ने सुनाई ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की गाथा
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हम वर्तमान समय में जो आजादी की सांस ले रहे हैं यह हमें यूं ही नहीं मिल गई हैं। इसके लिए हमारे देश के देश भक्त वीर जवानों ने अपने परिवारजनों की चिंता ना करते हुए अपनी जान—जवानी न्यौछावर की है। हमारे देश की उन्ही स्वतंत्रता सेनानियों के वीर पराक्रम की गाथा है ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’।

ghaziabad news

डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के पास युद्ध लड़ने के लिए हथियारों की कमी थी, जिसके लिए क्रांतिकारी श्री राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में ब्रिटिश सरकार के खजाने को ट्रेन में लूटने की योजना बनाई गयी। इसी के मद्देनजर आज से सौ वर्ष पूर्व 09 अगस्त 1925 को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ को अंजाम दिया गया। जिसके कुछ महीनो बाद ब्रिटिश सरकार ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इसके साथ इनकी संस्था ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन’ के 40 क्रांतिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसमें राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को उत्तर प्रदेश की तीन अलग—अलग जेलों में 1927 में फांसी दी गई और शेष क्रांतिकारियों को काला पानी, उम्र कैद, 10 वर्ष सहित अन्य सजा दी गई। डीएम ने कहा कि पूर्व में इस घटना को काकोरी कांड या काकोरी षडयंत्र के रूप में जाना जाता था। प्रदेश सरकार ने 09 अगस्त 2021 में इस शौर्य गाथा को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ नाम दिया गया। प्रदेश सरकार के आदेशों के क्रम में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के कार्यक्रम पूरे वर्ष तक चलेंगे। इन कार्यक्रमों से जनता में स्वतंत्रता सेनानियों,देश भक्त वीरों की दी गई कुर्बानियों को याद रखेंगे और सभी देशवासियों कि मन में अत्यधिक देश प्रेम की भावना जागृत होगी।

ghaziabad news

11 टीमों ने किया बैण्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग
‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’के मद्देनजर जनपद में अलग—अलग स्थानों पर पेंटिंग, लेखन, चित्रकला, निबंध, बैण्ड वादन सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों की बैण्ड वादन टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें श ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज अंबेडकर रोड, डीएवी साहिबाबाद, डीएलएफ पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, प्राथमिक विद्यालय मोरटी, प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर व प्राथमिक विद्यालय अजबपुर मुंगावली द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, द्वितीय श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज व तृतीय स्थान पर सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल विजेता रहे। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय मोरटी, प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर व प्राथमिक विद्यालय अजबपुर मुंगावली को भी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर सिविल चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, बीएसए ओपी यादव, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, डीआईओ योगेन्द्र प्रताप सिंह, डीआईओएस धमेन्द्र कुमार, एडीआईओएस सतीश पाण्डेय, प्रवीन जैनर एनसीसी अधिकारी, रूचि त्यागी, डॉ.माला कपूर, नवन जैन, मंगला वैद्य मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें