Free Seeds: तिल का रकबा बढ़ाने के लिए 1500 किसानों को बांटा जाएगा नि:शुल्क बीज

Free Seeds:

Free Seeds: हमीरपुर। खरीफ में तिल का रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र के 1500 किसानों को तिल की निशुल्क मिनी किट मुहैया कराने के लिए राजकीय बीज भंडार में बीज उपलब्ध कराया है। जिसका वितरण बुधवार से शुरू किया गया है।

Free Seeds:

धान एवं मूंगफली का रकबा बढ़ने से किसानों का मोह तिल की फसल से भंग हो रहा है। इसको मद्देनजर रखकर सरकार ने तिल की फसल का क्षेत्र फल बढ़ाने के लिए किसानों को निशुल्क बीज वितरण की व्यवस्था की है। ब्लॉक क्षेत्र में रकबा बढ़ाने के लिए शासन ने 1500 किसानो को निशुल्क मिनी बीज किट उपलब्ध कराई है।

राजकीय बीज भंडार के प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मिनी किट में 2 किलो तिल का बीज आया है। इसको किसानों के मध्य बुधवार से वितरण शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि वह बीज पंजीकृत किसानों को ही मुहैया कराया जा रहा है। बुवाई के बाद इसका सत्यापन किया जाएगा। फसल तैयार होने पर उत्पादन का भी आकलन कराया जाएगा। बुधवार को बीज लेने के लिए कई गांव के सैकड़ो किसान आए हुए थे।

Free Seeds:

यहां से शेयर करें