1 min read
स्वास्थ्य दिवस पर एफएस द्वारा लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
shikohabad news : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एफ. एस. विश्वविद्यालय द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर शिकोहाबाद के ग्राम लभौआ में लगाया गया, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क शरीर की जाॅचे तथा दवा का वितरण किया गया । निःशुल्क चिकित्सा शिविर की वैन को कुलाधिपति डाॅ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. योगेश यादव, डाॅ. राहुल यादव, डाॅ. नितिन यादव, कुलपति डाॅ. संजीव भारद्वाज तथा महानिदेशक डाॅ. अभिनव श्रीवास्तव ने हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। इधर विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रंगोली, पोस्टर प्रजेन्टेशन, बाद-विवाद का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा जंक फूड न लेने की सलाह दी गई तथा बताया कि हमारे स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पडता है। कुलपति डाॅ. संजीव भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति को सन्तुलित आहार तथा स्वास्थ्य वर्धक भोजन करना चाहिये। कुलाधिपति पूर्व एमएलसी डाॅ. दिलीप यादव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये भोजन की अच्छी आदत पर जोर दिया तथा समय से भोजन करने के लिये प्रेरित किया । साथ ही उन्होने कहा कि आवश्यकता अनुसार पानी पीना चाहिये तथा प्रतिदिन एक गिलास दूध पीना चाहिये । कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये स्मृति चिन्ह तथा प्रोत्साहन पत्र वितरित किये गये।